धनबाद दि लाइट चर्च ऑफ जेसस , केशलपुर ,बिलासपुरीया धौड़ा में प्रभु यीशु के जन्मदिन को लोगों ने बड़े धूमधाम से मनाया l इस अवसर पर वहां के स्थानीय बच्चों ने नृत्य एवं गान प्रस्तुत कर प्रभु यीशु के जन्मदिन को रंगारंग कार्यक्रम के द्वारा मनमोहक बनाया l कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में धनबाद जिला परिषद सदस्य 16 के संभावित प्रत्याशी नरेश कुमार रवानी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में झिझी पहाड़ी के मुखिया सुरेश महतो को चर्च कमेटी ने माला पहनाकर स्वागत किया l मुख्य अतिथि नरेश कुमार रवानी ने उपस्थित लोगों एवं बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि प्रभु यीशु का जन्म लेना ही संसार में हो रहे पाप का अंत और धर्म की स्थापना के लिए हुआ था l प्रभु यीशु अपने बच्चों को हमेशा ही बुराई से बचने एवं मानव की सेवा करने को ही धर्म बताया l प्रभु यीशु मानव कल्याण के लिए ही सूली पर चढ़े और यह सीख दिया कि मानव से प्रेम करो एवं उनकी सेवा करने से ही परमात्मा प्रसन्न होते हैं l प्रभु यीशु का सूली पर चढ़ना मानव जीवन को बहुत कुछ सिखाता है l प्यार जीना सिखाता है , किसी को मारना नहीं l इसीलिए प्रभु यीशु ने सभी को प्रेम और एकता का पाठ पढ़ाया l मेरा हमेशा ही यह कोशिश रही है कि हर मजबूर , असहाय , लाचार , गरीबों की सेवा करता रहूं l और मैं मानव सेवा को ही अपना धर्म मानता हूं l वही मुखिया सुरेश महतो ने बताया कि आज का दिन पूरे विश्व के लिए बहुत ही खुशी की बात है , कि खुद परमात्मा अपने बच्चों की भलाई के लिए प्रभु ईसामसीह के रूप में आज ही के दिन धरती पर जन्म लिया था l और मानव की भलाई के लिए अपना सारा जीवन निछावर कर दिया l प्रभु यीशु जात- पात रंगभेद से ऊपर उठकर मानव एकता एवं प्रेम की सीख दी ,,और दूसरे को मदद करने को ही अपना धर्म बताया l वहीं चर्च के पादरी ज्योति चौहान ने प्रभु यीशु के जन्म को पूरे मानव ही नहीं बल्कि प्रत्येक जीव के लिए मोक्ष का रास्ता बताया l क्योंकि प्रभु यीशु स्वयं परमात्मा का एक साकार रूप थे l उनका जन्म अपने बच्चों के दुख का अंत करने के लिए हुआ था l इसलिए हम सभी को प्रभु यीशु के मार्ग पर चलकर मानव सेवा को ही अपना धर्म बनाना चाहिए l