धनबाद भूली आज श्रमिक नगरी भूली में एक बार फिर चोरों का आतंक जारी है भूली में चोरों का लगातार आतंक जारी है। बीती रात भूली थाना के कुछ ही दूरी पर भूली ए ब्लॉक स्थित प्रिया जनरल स्टोर दुकान से चोरों ने दुकान की सीट काटकर हजारों की संपत्ति पर अपना हाथ साफ कर चलते बने। वही अपको बताते चले की घटना की सूचना दुकान संचालक को सुबह मिली जब उसने दुकान खोला तो देखा कि दुकान का सीट काटा हुआ है और सामान बिखरा पड़ा है। तथा केक चॉकलेट बिस्किट खाने-पीने की अन्य सामग्री तथा दुकान के काउंटर से लगभग 400 या ₹500 लेकर चंपत हो गए भूली में यह नई घटना नहीं है यह लगातार एक दिन छोड़कर एक दिन के बाद ऐसी घटना सुनने को आपको मिल ही जाएगी कभी जनरल स्टोर कभी किराना स्टोर कभी किसी के घरों में तो कभी किसी के घर से बाइक उड़ा लेना यह चोरों का बाएं हाथ का काम हो गया है आखिर अपराधी इतने मस्त हैं पर प्रशासन इतने चुप क्यों है आखिर प्रशासन इन चोरों पर लगाम कब लगाती है यह चर्चा का विषय बना हुआ है