झारखण्ड / मुक्ति मोर्चा के पूर्व केंद्रीय सदस्य जग्गू महतो के नेतृत्व में 25 दिसम्बर 2021 को झारखण्ड के क्रांतिकारी शहीद निर्मल महतो जी की 71वाँ जयंती के अवसर पर केक काटकर बहुत ही सादगी से शहीद निर्मल महतो चिकित्सा महाविद्यालय के प्रांगण में मनाई गई , कार्यक्रम में
मुख्य अतिथि झामुमो जिलासचिव पवन महतो ने शिरकत की जिलासचिव ने कहा कि शहीद निर्मल दा जैसे वीर सपूतों का कमी पूरे झारखण्ड को खल रही है उनके बताएं हुए रास्ते पर झारखण्ड के युवाओं को चलने की जरूरत है तभी जाकर उनके सपने साकार होंगे ।
कार्यक्रम में वरीय नेता बलराम महतो,बसंत महतो,हराधन महतो,मदन महतो,आशीष गोराई, मन्टू कुमार चौहान ,सुदाम रजवार धीरेन महतो संग अस्पताल के पदाधिकारी ,विधालय के पदाधिकारी ,कर्मचारी एवं पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।