धनबाद / राजगंज आर बी बी हाई स्कूल में चल रहे हीरक जयंती के अवसर पर खेल विभाग द्वारा फुटबाल प्रतियोगिता आयोजित की गई। ग्रुप बी के आठ टीमो के बीच चार मैच खेला गया। उद्घाटन मैच कतरास के जय माँ काली क्लब गोबिंदपुर एवं एन वाई सी लुसडीह के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में दोनो टीमें मैदानी गोल करने में असफल रहा। ट्रायबेकर में लिए गए निर्णय में गोबिंदपुर की टीम ने एन वाई सी को 4-2 से पराजित किया। दूसरा मैच में भी ट्राईबेकर में निर्णय हुआ। जिसमें किरण स्टार क्लब ढांगी ने जय हिंद क्लब सोनदाहा को 3-2 से पराजित किया। तीसरा मैच रोमांचक रहा। जिसमे स्टूडेंड क्लब कारीटांड़ ने स्टार क्लब लेदोडीह को 1-0 से पराजित किया। शनिवार का अंतिम मैच में इंटरनेशनल क्लब टुंडी रोड की टीम ने एन जी भी एस लाठाटांड़ को 1-0 से पराजित कर अगले चक्र में स्थान बनाया l प्रतियोगिता का उद्घाटन खेल प्रमुख हलधर महतो, पूर्व फुटबाल खेलाड़ी श्यामा पद अड्डी,शैलेन्द्र चौरसिया, धीरेन महतो एवं ब्यासदेव महतो ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर प्रवीण मुंशी, प्रमोद चौरसिया, चिंतामणि महतो,राजीव रंजन रवानी, गिरधारी महतो,नीलकंठ रवानी, धनंजय प्रसाद महतो, शेखर महतो, बीरेंद्र मुंशी, दुलाल महतो, इन्द्रनारायण महतो, रोहित महतो, हृदेश मुंशी, सुबोध चौरसिया, शुभंकर राय आदि शामिल थे।
खेल में सहयोग करने में दिलीप रवानी, लखन कुमार महतो, दिलीप महतो, मनोज हांसदा का सहयोग रहा।