सिंदरी / विधानसभा क्षेत्र भीतिया पंचायत में इब्राहिम अंसारी के नेतृत्व में किसान दिवस के मौके पर उत्कृष्ट किसानों को सम्मानित करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में झामुमों नेता सह कोलियरी श्रमिक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह सहित भीतिया पंचायत के मुखिया सलमा बीबी, झामुमों नेता ऐजाज अहमद, मुख्य रूप से उपस्थित थे।
झामुमों नेता मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि हम भोजन के बिना जीवित नहीं रह सकते और भोजन का अधिकांश हिस्सा हमें किसानों के उपजाए हुए अन्न, दलहन और फल-सब्जियों से मिलता है। किसान खेतों में मेहनत कर के जो उपजाते हैं, उन्हीं से हमारा पेट भरता है। किसान न हों तो हमारा अस्तित्व नहीं रह पाएगा।उन्होंने बताया किअन्नदाता किसान भाईयों का देश की प्रगति में बड़ा योगदान होता है, इसलिए हमें किसानों को सम्मान देना चाहिए। केंद्र और राज्यों की सरकारें किसानों के लिए कई तरह की योजनाएं चलाती हैं। इस विशेष दिवस का उद्देश्य ही यही है कि किसानों के योगदान को सराहा जाए।
इस कार्यक्रम में मुकेश कुमार सिंह ने पंचायत के उत्कृष्ट किसानों को शील्ड देकर सम्मानित किए। वही किसान दिवस के मौके पर प्रगति कृषक विकास सेवा संस्थान की तरफ से गेस्ट ऑफ ऑनर का शील्ड देकर पंचायत के लोगों ने सम्मानित किया। साथ ही भीतिया पंचायत के मुखिया सलमा बीबी और झामुमों नेता ऐजाज अहमद को भी गेस्ट ऑफ ऑनर का शील्ड देकर सम्मानित किया। मौके पर ताहीर हुसैन अंसारी,अनवर अंसारी,इस्तीखर अंसारी, इल्यास अंसारी,सराइल अंसारी, मोईन अंसारी, असलम अंसारी, समशेर अंसारी,शिराजुद्दीन अंसारी,अक्लली अंसारी, हनीफ अंसारी, सिद्दीक, कय्यूम अंसारी,सुलेमान अंसारी, सहादत अंसारी,राजउद्दीन अंसारी, सुलेमान, मुख़्तार अंसारी,सलीमुद्दीन अंसारी,साजिद अंसारी, करीम अंसारी भीतिया, सुनील नापीत, परिग महतो, वीकास महतो,बिट्टू दास सहित स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।