जेलगोरा स्थित बीसीसीएल अतिथि गृह में आयोजित सरकार विकास योजनाओं के तहत आप के व्दृरा कार्यक्रम में उपस्थित होकर लगी भिन्न भिन्न तरह की स्टोल का निरिक्षण करते हुए धनबाद नगर आयुक्त एवं माडा के प्रभारी सत्येन्द्र कुमार एवं झरिया अंचलाधिकारी,( 2) झरिया आपुर्ति निरिक्षक सत्येंद्र कुमार झरिया विधायक प्रतिनिधि के डी पान्डे,कांग्रेसी नेता शमशेर आलम,पार्षद विनय राजवार,आफताब आलम,महेश त्यागी, दुर्गा दास पार्षद उम्मीदवार, मुनी लाल राम समेत भारी संख्या में अधिकारी एवं समाज सेवी उपस्थित थे।
Categories: