चाईबासा / के०पी०सी० मूवीस इंडिया के बैनर तले बनने वाली “अंजान थे हम” शूटिंग शुरू हो गया है। तिलक कुमार वर्मा निर्देशित यह फ़िल्म की शूटिंग दो दिनों में चाईबासा शहर के चार स्थानों पर किया गया। जिसमें कोल्हान विश्वविद्यालय, बड़ी बाजार यशोदा हॉल के पास, गितिलपी और बासा टोंटो में शूटिंग किया गया।इस फिल्म में काशिका सुप्रिया, कृष्ण पासवान ,नीलम देवी, शिव कुमार पासवान,प्रिंस शेम , शिबू शर्मा, शमीमा खानम के अलावा कैशर परवेज,शीतल बागे, अनु पूर्ति , सुमन गोप, मो० परवेज , श्यामल दास,शिव कुमार राम, दुर्योधन पान और श्रीमती डांगिल शूटिंग में भूमिका निभा रहे है। इस फ़िल्म के डायरेक्टर तिलक कुमार वर्मा और लेखक मोअज़्ज़म बिहारी है।
Categories: