कांड्रा / कांड्रा थाना अंतर्गत विगत एक दिन पहले कांड्रा के बड़ाहरिहरपुर में रेलवे ट्रैक के समीप बेसुध महिला को कांड्रा पुलिस और बड़ाहरिहरपुर निवासी पूजा चाकी ने बेसुध महिला को अस्पताल भिजवाने में मदद की थी आज कांड्रा थाना प्रभारी राजन कुमार ने पुलिस के मदद के लिए थाना प्रभारी ने बड़ा हरिपुर निवासी पूजा चाकी को कंबल दिया कांड्रा थाना प्रभारी ने कहा की लोगो को हमेसा दूसरे की मदद करनी चाहिये साथ ही थाना प्रभारी ने लोगो से कहा की आप प्रशासन का साथ दें प्रशासन हमेशा आपके साथ मदद के लिए हमेसा रहेगा । थाना प्रभारी ने पूजा चाकी की काफी सरहाना की
Categories: