धनबाद। झरिया (असलम अंसारी) पाथरडीह रेलवे स्टेशन के सेंट्रल केबिन के समीप हादसे में रेलवे के टीआरडी विभाग के सीनियर सेक्शन इंजीनियर विकास कुमार की मौत हो गई। रेलवे कर्मचारी अनिल महतो का पैर टूट गया, सुमोध पांडेय भी जख्मी हो गए। यार्ड रिमाडलिंग के लिए ओवरहेड (ट्रैक्शन) तार लगाने का काम हो रहा था। इसी बीच ये तीनों निरीक्षण यान से सीधे रेलवे ट्रैक पर आ गिरे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विकास के सिर पर गहरी चोट लगी थी। तीनों को धनबाद के अशर्फी अस्पताल ले जाया गया। विकास की मौत हो गई। अन्य दोनों कर्मियों का इलाज हो रहा है।
Categories: