सरायकेला- खरसावां जिला के कांड्रा थाना अंतर्गत कांड्रा बाजार बस स्टेण्ड समीप में एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आकर विगत कुछ दिन पहले 34 वर्षीय बाईक सवार दिनेश कुमार सिंह चौली बासा चौका निवासी की दर्दनाक मौत हो गई. थी ट्रक के मालिक और मृतक के परिजन के बीच थाना प्रभारी राजन कुमार के साथ बैठक कर हर सम्म्भव मदद करने का भरोसा दिया था पुर्व मे 30 हज़ार रुपये मृतक की पत्नी खुशबू सिंह को दिया गया था आज थाना प्रभारी राजन कुमार ने 10 हजार नगद मृतक की पत्नी खुशबू सिंह को दिया कुल 40 हजार मृतक की पत्नी को दिया जा चुका है ।
Categories: