धनबाद : धनबाद के बरवाअड्डा रोड पर एक स्कूल बस ने एक गर्भवती महिला तथा एक बच्चे को रौंद डाला ऐसा घटना होने के बाद बस के चालक और खलासी फरार हो गया इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बरवाड़ा के मुख्य सड़क जाम कर विरोध जताया और और स्कूल बस के साथ तोड़फोड़ करने की कोशिश की लेकिन मौके पर इसकी सूचना स्थानीय थाना को बताया गया आनन-फानन में स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंची और बड़ी घटना होने से पुलिस होने से रोक दिया और कार्रवाई का भरोसा दिया स्कूल बस सिम्बोसियस स्कूल का था. घटना टुंडी रोड मिल्लत नगर के समीप घटी. फिलहाल पुलिस लोगों को समझा बुझाकर शांत कराने में जुटी है.
Categories: