झारखण्ड / भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) झरिया लोकल कमेटी, सचिव शिवबालक पासवान ने कहा कि आंदोलनकारियों के नाम पर डिग्री कॉलेज का नामकरण किया जाएः इसीलिए पार्टी की मांग है कि झरिया के जामाडोबा -पुटकी मार्ग पर डिग्री कॉलेज भवन तैयार है अब उसकी नामकरण की मांग है कि पूर्व सांसद ,मजदूरों का मसीहा कामरेड एके राय के नाम पर डिग्री कॉलेज का नामकरण किया जाए। कामरेड एके राय गरीब , शोषित पीड़ित के मसीहा थे आजीवन उनके लिए ही जिए, इसीलिए कॉलेज का नाम कामरेड एके राय रखकर सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
Categories: