स्कूल एवं कॉलेज के छात्राओं के लिए आर बी बी हाई स्कूल के हीरक जयंती समारोह के उपलक्ष में मेहंदी प्रतियोगिता

धनबाद / राजगंज के आर बी बी हाइ स्कूल हीरक जयंती समारोह में मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में आस पास के पंद्रह स्कूल कालेजों के छात्राओ ने हिस्सा लिया। जिसमे आर बी बी हाइ स्कूल, आदर्श मध्य विद्यालय, बड्स गार्डन, शंकर दयाल उच्च विद्यालय रोआम,कन्या उच्च विद्यालय मैराकुल्ही, बनस्थली विद्यापीठ धावाचिता,अपग्रेड हाई स्कूल कोटालअड्डा, कतरास कोलेज, राजगंज डिग्री कोलेज, हाई स्कूल बिराजपुर,बिरसा मुंडा सालदाहा, दलूडीह मध्य विद्यालय, दलदली एवं धावाचिता मध्य विद्यालय शामिल है। प्रतियोगिता में कुल चार सौ छात्राओ ने हिस्सा लिया।

प्रतिभागियों ने आकर्षक मेहंदी कला का प्रदर्शन किया। प्रथम चक्र में डेढ़ सौ छात्राओ को अगले चक्र के लिए चयनित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्ववर्ती छात्रा शिक्षिका निशिकांता टुडू,कंचन महतो,सुनीता चौरसिया एवं थाना प्रभारी संतोष कुमार ने संयुक्त रूप से किया। आयोजक द्वारा आगंतुक अतिथियों को तुलसी का पौधा देकर सम्मानित किया गया। थाना प्रभारी ने कहा कि कला प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चो में कौशल का विकास होता है। अपील किया कि बेटियों को पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद,सांस्कृतिक एवं कला के प्रति जागरूक करें। कार्यक्रम का संचालन प्रमोद चौरसिया ने किया। मौके पर कार्यक्रम प्रमुख राजीव रंजन रवानी(राजू), हलधर महतो, गिरधारी महतो, नीलकंठ रवानी महेश चौधरी, हृदेश मुंशी,,संदीप अग्रवाल, धन्नंजय प्रसाद महतो महेंद्र महतो, एसआई सुरेश कुमार, सुबोध चौरसिया, शुभंकर राय,अजय माहुरी,अघनु रवानी,देवेश त्रिवेदी,श्रवण कुमार, सुनीता कुमारी,कंचन महतो, संजय तिवारी आदि उपस्थित थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *