धनबाद / ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन धनबाद,शाखा 2,के हिल कॉलोनी स्थित शाखा कार्यालय में आज संध्या 05:00 बजे आल इंडिया रेलवेमेंस फेडरेशन के पूर्व अध्यक्ष स्व कॉमरेड राखाल दासगुप्ता की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया,जिसमें सबसे पहले स्वर्गीय राखाल दासगुप्ता के फोटो पर माल्यार्पण किए और सभी ने पुष्प से श्रद्धांजलि अर्पित की, उनके चित्र का सामने मोमबत्ती जलाया गया,
उसके बाद राखाल दासगुप्ता के जीवनी पर प्रकाश डाला गया,और उनका यूनियन के प्रति समर्पित जीवन और यूनियन के देन पर प्रकाश डाला गया, आपको बता दें कि स्वर्गीय दासगुप्ता मरते दीन तक यूनियन से जुड़े हुए थे और ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के अध्यक्ष थे,स्वर्गीय राखाल दास गुप्ता अमर रहे, इस स्लोगन से पूरा यूनियन ऑफिस का हॉल गूंजता रहा।
इस श्रद्धांजलि सभा में टी के साहू,ए के दा,एन के खवास,आर के सिंह,सोमेन दत्ता,आरके प्रसाद,ए के दास, परमेश्वर कुमार,मनोज कुमार तिवारी,एस मंजेश्वर राव,एस के महतो, रंजीत कुमार, रितलाल गोप, राजेंद्र कुशवाहा,इंद्रजीत प्रजापति, ऋषिकेश रॉय,सुबोध सिंह और विश्वजीत मुखर्जी उपस्थित थे