कतरास। सलानपुर कोलियरी में कार्यरत द्वितीय पाली में कृष्णा प्रसाद, लोडिग क्लर्क का हिजरी बनवाने के बाद एकाएक तबीयत खराब हो गया,टोटो से तिलाटांड लाने के क्रम में मृत्यु हो गई। अस्पताल में परिवार के सदस्यों का बुरा हाल है। कोलियरी प्रबंधन भी पहुच गये हैं। खबर पाकर धकोकसंघ के अध्यक्ष श्री महेन्द्र सिंह, कामदेव महतो, गुप्तेश्वर नोनिया, एल पी महतो, नवनीत की सिंह, भौमिक महतो, राघवेंद्र नारायण पांडे, सुनी कुमार, राजेश मंडल, रामजीत महतो, सभी यूनियन पदाधिकारी जमे हुए हैं।
Categories: