बाघमारा। बाघमारा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को मॉडलअस्पताल बनाने की योजना के तहत बुधवार के दिन जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट के नितिन एवं शुभम सिंघल, डॉ राज कुमार सिंह ने केंद्र के भवन तथा चिकित्सा सुविधाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी डॉ मनीष कुमार से आवश्यक जानकारी ली। मालूम हो पिछले दिनों धनबाद के उपायुक्त उमाशंकर सिंह ने बाघमारा सीएचसी का दौरा कर इसे मॉडल अस्पताल बनाने का निर्देश दिया था।
Categories: