धनबाद /झरिया / कल दिनांक १८ दिसंबर २०२1 दिन (शानिवार) समय 3.०० बजे अपराह्न् स्थान भागा ,बनियहीर(झरिया)में विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के महत्त्वपूर्ण अवसर पर एक सेमिनार आयोजित किया है।
अपने मौलिक अधिकार जागरूक नागरिक होने के नाते आपकी भागीदारी अपेक्षित और आवश्यक है। सेमिनार को संबोधित रहबर के झारखंड राज्य के सदस्य कामरेड सुरेश प्रसाद गुप्ता तथा बलविंदर सिंह और अन्य साथी करेंगे।इस कार्यक्रम जनवादी लेखक संघ झरिया इकाई के अध्यक्ष डॉक्टर इम्तियाज अजीज तथा सचिव नारायण चक्रवर्ती तथा झारखंड राज्य कमेटी दलित शोषण मुक्ति मंच के कनवेयर शिवबालक पासवान,धर्मराज धारी, रामवृक्ष धारी के द्वारा आयोजित किया जा रहें हैं। जागरूक नागरिक से अपील है अधिक से अधिक शामिल हो कर विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस को सफल करें