धनबाद। धनबाद के लोयाबाद के कनकनी में दो दिन पूर्व राशन दुकान में आग लगने से 85 वर्षीय रुक्मणि देवी का जल कर मौत हो गई थी। स्थानीय लोगों ने3 आग बुझाने के दौरान एक अज्ञात बाइक को घटना स्थल पर देखा था। आज कनकनी के जंगल मे एक बाइक जली अवस्था मे पाया गया जैसे साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से बाइक को जलाया गया हो। संदेश जताया जा रहा है कि अनंत मित्तल के दुकान में आग लगाने और बाइक के जलने के बीच संबंध हो सकता है। फिलहाल पुलिस जली बाइक जेएच 10 डब्ल्यू 4556 की जांच कर रही है। बाइक के स्वामी का पता चलने के बाद ही घटना की सच्चाई सामने आ पाएगी।
मुस्लिम लीग कमिटि के लोयाबाद अध्यक्ष इम्तियाज अहमद ने कहा कि अनंत मित्तल के दुकान व मकान में आग लगने व 85 वर्षीय वृद्ध रुक्मणि देवी की मौत दुःखद घटना है और यहीं जला अवस्था मे बाइक मिलनर से मामला ज्यादा संदेहास्पद हो गया है। पुलिस त्वरित कार्यवाही कर जल्द मामला का उद्भेदन करे।