इलेक्ट्रॉनिक मीडिया 11ए व रेस्ट ऑफ प्रिंट मीडिया 11 तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया 11बी व दैनिक भास्कर 11 के बीच मैच खेला गया

धनबाद / बुधवार को इलेक्ट्रॉनिक मीडिया 11ए व रेस्ट ऑफ प्रिंट मीडिया 11 तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया 11बी व दैनिक भास्कर 11 के बीच मैच खेला गया. दोनों ही मैच की शानदार कमेंट्री अभिषेक कुमार सिंह ने किया. वहीं बीसीसीआई पैनल में शुमार झारखंड के दो एम्पायरों ने इस टूर्नामेंट में एम्पायरिंग कर रहें है. बता दे कि 16 दिसंबर को दैनिक जागरण 11 और प्रभात खबर 11 तथा हिंदुस्तान 11 और आवाज 11 के बीच मैच आयोजित होगा. 21 दिसंबर को सेमीफाइनल व 22 दिसंबर को फाइनल मैच आयोजित होगा. उपायुक्त संदीप सिंह ने रेलवे स्टेडियम में मीडिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट ‘2021 का उद्घाटन किया. उन्होंने टूर्नामेंट का पहला मैच खेलने वाले इलेक्ट्रॉनिक मीडिया 11ए और रेस्ट ऑफ मीडिया 11 टीम के खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया. उन्होंने दोनों टीमों को शुभकामनाएं दी और सभी खिलाड़ियों से अपना बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए उनकी हौसला आफजाई की. इधर डीसी ने कहा कि 26 जनवरी को मीडिया एकादश और अधिकारी एकादश के बीच प्रदर्शनी मैच होगा.

8 टीमों ने लिया हिस्सा

धनबाद प्रेस क्लब के अध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि टूर्नामेंट में कुल 8 टीम हिस्सा ले रही है. इसमें ग्रुप ए में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया 11ए, रेस्ट ऑफ प्रिंट मीडिया 11, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया 11बी, दैनिक भास्कर 11 तथा ग्रुप बी में दैनिक जागरण 11, प्रभात खबर 11, हिंदुस्तान 11 व आवाज 11 की टीम हिस्सा ले रही है. आज के खेल में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ए की टीम रेस्ट ऑफ़ मीडिया की टीम से 22 रनो से हार गई. दूसरे मैच में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया बी टीम दैनिक भास्कर की टीम से हार गई. पहले मैच के मैन ऑफ़ द मैच अर्जुन मंडल रहे जबकि दूसरे मैच के मन ऑफ़ द मैच अमित सिंह रहे.

मौके पर प्रभात खबर के संपादक बिजय पाठक, बिहार ऑब्जर्वर के संपादक गणेश मिश्रा, हिंदुस्तान के संपादक प्रभाकर कुमार सिंह, दैनिक भास्कर के संपादक अशोक कुमार, आवाज के संपादक अमित कुमार सिन्हा, धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन के महासचिव बिनय सिंह, प्रेस क्लब धनबाद के अध्यक्ष अशोक कुमार, गंगेश गुंजन, सुधीर कुमार, प्रतीक ,नवीन राय, सुरेंद्र यादव प्रेस क्लब धनबाद के पूर्व अध्यक्ष संजीव झा, पूर्व महासचिव पंकज सिन्हा, प्रेस क्लब धनबाद के अन्य पदाधिकारी सहित सभी प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया हाउस के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *