सिस्टा पी० बी० एरिया कमिटी का किया गया गठन

धनबाद। झरिया/असलम अंसारी /धनबाद – पी० बी० क्षेत्र अंतर्गत साउथ बलिहारी कोलियरी में बाबा साहब डॉ० भीम राव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माला एवं पुष्प चढ़ाकर बैठक की शुरुआत की गई। कोल इंडिया एस०सी०/ एस०टी० इमप्लाइज एसोसिएशन (सिस्टा) की एक बैठक श्री रामदेव दास जी की अध्यक्षता में हुई जिसमें मुख्य रूप

से सिस्टा BCCL अध्यक्ष श्री रामचन्द्र पासवान, महासचिव श्री छोटू राम, कोषाध्यक्ष श्री पुष्पा धोबी, संयुक्त सचिव श्री रविशंकर पासवान, श्री प्रदीप एक्का उपस्थित थे। बैठक में सिस्टा पी० बी० एरिया कमिटी का गठन किया गया जो इस प्रकार है – उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, सचिव एस० सी० दास, कोषाध्यक्ष बुधेश्वर टुडू, सह कोषाध्यक्ष राम नयन राम, सदस्य जगलाल भुइयां को बनाया गया तथा 15 दिनों में कमिटी का विस्तार किया जाएगा।
वही साउथ बलिहारी कोलियरी का सिस्टा का गठन किया गया।


अध्यक्ष रमेश कुमार, उपाध्यक्ष बादल मांझी, गणेश भुइया, सचिव विक्रम कुमार, सहसचिव अशोक रजवार, दिनेश भुइया, रवीन्द्र कुमार हेम्बरोम, कोषाध्यक्ष अमरजीत कुमार, सह कोषाध्यक्ष पारस नाथ, कार्यकारिणी सदस्य शंकर रजवार, रामकेवल दुसाध, गणेश रजक, दिलीप चौधरी, दिनेश भुइयां, दरस कुमार, विपिन रजवार, संतोष रजवार, छटू मांझी, बीरबल पासवान, राम प्रवेश रजक, अर्जुन रजक, सचिता पासवान, गोपाल बाउरी, संजय भुइयां, मालती देवी, महापति भुईनी, जूही उरांगीन, को बनाया गया। बी एन प्रसाद संयुक्त राष्ट्रीय सचिव सिस्टर एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता किशोर कुमार की ओर से नए कमेटी को शुभकामना देते हुए आशा एवं विश्वास किया है कि कमेटी सुचारू रूप से श्रमिकों के हित में काम करेगा।
कार्यक्रम का संचालन श्री एस० सी० दास तथा धन्यवाद ज्ञापन रमेश कुमार ने किया।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *