धनबाद। धनबाद के सरायढेला थाना अंतर्गत न्यू मुरली नगर की एक महिला न्याय के लिए भटक रही है। न्यू मुरली नगर के मोतीलाल बाँसफोर का पुत्र राहुल कुमार बाँसफोर पहले प्रेम किया फिर स्टील गेट स्थित शिव मंदिर में शादी की मांग में सिंदूर डाला आउट फिर संबंध बनाया। राहुल कुमार बाँसफोर ने महिला से संबंध और महिला के गर्भवती होने पर जबरन गर्भपात भी करवाया। महिला द्वारा राहुल को अपने साथ रखने को कहती तो राहुल बहन के शादी का हवाला देता । महिला ने जब साथ रहने का दबाब बनाया तो राहुल पीछे हटने लगा आउट शादी की बात से मुकर गया।
महिला ने प्रेम करने और शादी कर धोखा देकर संबंध बनाने को लेकर मामला दर्ज कराई है। राहुल कुमार बाँसफोर महिला का वीडियो वायरल करने व बुरे परिणाम भुगतने की धमकी दे रहा है। महिला ने धनबाद महिला थाना में भी शिकायत की है। जहां महिला को तारीख दर तारीख दिया जा रहा है। महिला का कहना है कि पुलिस बार बार बुलाती है महर मुझे न्याय देने के लिए कुछ नही कर रही। मुझे ही मानसिक प्रताड़ना दिया जा रहा है।