जमुई बिहार / (चुन्ना कुमार दूबे) जमुई मेडिकल कॉलेज व अस्पताल का शिलान्यास किया गया. इसे लेकर सांसद चिराग पासवान ने बिहार सरकार पर गंभीर आरोप लगाये. उन्होंने कहा कि अब तक यह मेडिकल कॉलेज तैयार हो जाना चाहिए था लेकिन राज्य सरकार की नाकामी के चलते अभी इसका शिलान्यास हो रहा है.
जमुई: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जमुई सांसद चिराग पासवान ने जमुई में बनने वाले मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के निर्माण कार्य को लेकर राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाये हैं. उन्होंने राज्य सरकार की भेदभाव पूर्ण नीति एवं उपेक्षा के भाव की कड़ी आलोचना की. शिलान्यास के दौरान वहां पर स्थानीय बीजेपी विधायक श्रेयसी सिंह भी मौजूद रहीं.इस अस्पताल में शिलान्यास स्थल पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए सांसद चिराग पासवान ने कहा कि नक्सल प्रभावित जमुई जिले के लिए यह अस्पताल बहुत ही उपयोगी होगा. राज्य सरकार का इसके निर्माण को लेकर अब तक का रवैया दुखद रहा है. यह परियोजना में केंद्र सरकार का अधिक योगदान है लेकिन ऐसा दिखाया जा रहा है जैसे राज्य सरकार ही कर रही है.बिहार सरकार पर हमला करते सांसद चिराग पासवानपासवान ने कहा कि इस अस्पताल के निर्माण के लिए अधिकांश राशि केंद्र सरकार देगी लेकिन आज शिलान्यास कार्यक्रम में केंद्र के किसी अधिकारी तक को नहीं बुलाया गया. जिस परियोजना का आज शिलान्यास किया गया, उसका उद्घाटन होना चाहिए था. दो-दो बार इसका टेंडर निरस्त हुआ है. तीसरी बार टेंडर करना पड़ा. इससे साबित होता है कि राज्य सरकार कितनी कामयाब है.उन्होंने कहा कि हैरानी की बात है कि कार्यक्रम स्थल पर चारों ओर बिहार सरकार के होर्डिंग लगाए गए हैं. प्रधानमंत्री की तस्वीर लगाना भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को गंवारा नहीं है. इसके पीछे उनका मकसद इसे राज्य सरकार की परियोजना बताना है ,जबकि यह केंद्र सरकार की परियोजना है. जमुई के सांसद ने कहा कि इस बार राज्य सरकार ने केंद्र सरकार काे औपचारिक सूचना देना तक जरूरी नहीं समझा.