भूली / धनबाद नगर निगम वार्ड संख्या 16 में पंचवटी नगर बाल्मीकि नगर ए ब्लॉक धनबाद नगर निगम के ब्रांड एम्बेसडर अनीता मजूमदार नेतृत्व में किया गया सर्वे । कोरोणा को बढ़ते हुएं संक्रमण को देखते हुए अनीता मजूमदार ने मीडिया को बताया कि कुछ ऐसे क्षेत्र है क्या अभी तक कैंप नहीं लगा वहां के लोगों से बात करते हुए हमें मालूम चला कि यहां से कैंप काफी दूरी पर होती है जहां तक आने-जाने की सुविधा हम लोगों के पास नहीं है और इसके बारे में हम लोगों को कोई तरह की जानकारी नहीं है। जिसको देखते हुए आने वाले एक-दो दिनों में डोर टू डोर सर्वे कर रही हूं ताकि लोगों को किसी तरह की कठिनाई ना हो ।
Categories: