धनबाद: इस ठंड की वादियों में घूमने का अपना ही मजा है। उस पर धनबाद रेल मंडल को मिली है सौगात एक ऐसी ट्रेन जिसमें हर तरह की सुविधा उपलब्ध हो तो उसका क्या कहना। यात्रियों की मनोभावना देखते हुऐ। #आईआरसीटीसी ऐसी ट्रेन चलाने जा रही है जो देशभर के कई परमुख ज्योतिर्लिंग के साथ साथ सिरडी और शनि सिगनापुर का भी दर्शन कराएगी। और इस ट्रेन की ख़ास बात करें तो इस ट्रिप में यात्री दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैचू ऑफ यूनिटी का भी दीदार कर सकेंगे। यह ट्रिप 12 रात और 13 दिनों का है। जिसकी बुकिंग आईआरसीटीसी ने सुरु कर दी है।इस ट्रिप में आप महाकालेश्वर, ओमकारेश्वर, सोमनाथ नागेश्वर द्वारकाधीश त्रंबकेश्वर भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के साथ साथ सिरडी शनि सिगनापुर भी जा सकेंगे। साथ ही स्टैचू ऑफ यूनिटी का भी दीदार कर सकेंगे। स्लीपर क्लास यात्रियों के लिए 12,285₹ में खान पान ठहरने के लिऐ और बस की सुविधा मिलेगी।
यह ट्रेन धनबाद से 17 दिसंबर को शुरु होगी और 29 दिसंबर को वापस धनबाद आ जायेगी