कांड्रा / रविवार को कांड्रा में सड़क दुर्घटना में मृत चावलीबासा निवासी दिनेश कुमार सिंह की पत्नी को अंत्येष्टि के लिए कांड्रा थाना प्रभारी राजन कुमार ने सोमवार को 10 हजार की राशि से आर्थिक सहयोग किया। मृतक की पत्नी ने थाना प्रभारी से मुआवजे की गुहार लगायी। इधर, इस मामले को लेकर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के कार्यालय प्रभारी संजय तिवारी, आप्त सचिव मनोज झा, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष जवाहर लाल माहली, प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप बारीक, मनोज गिरी, संजीव झा, राजकुमार दास समेत कई नेताओं ने कांड्रा थाना पहुंचकर मामले की जानकारी ली। थाना प्रभारी से मृतक के आश्रितों को मुआवजा दिलाने की मांग की। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के आश्रितों को मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। ट्रक को जब्त कर मामला दर्ज किया गया है। ट्रक मालिक से वार्ता की गयी है। बताया कि ट्रक मालिक यूपी के हैं। उनके आने के बाद ही वार्ता की जाएगी।