बिहार / चकाई जमुई (चुन्ना कुमार दुबे) चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत अखाने गांव में खलिहान में आग लग जाने से करीब 60000 से अधिक रुपए का पुआल जलकर राख हो गया इस संबंध में पीड़ित सहदेव राणा ने बताया कि घर के समीप खलिहान में अचानक आग की लपटे उठता देख हो हल्ला करने पर स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी लेकिन तब तक पुआल जलकर राख हो गया इस आग लगी में करीब 60000 से अधिक रुपए का पुआल जलकर राख हो गया पीड़ित ने अंचल अधिकारी चकाई से उचित मुआवजे की मांग की है
Categories: