सीएम जमुई को मेडिकल कॉलेज की सौगात देंगे 14 को : बेला में शिलान्यास की तैयारी युद्ध स्तर पर जारी

बिहार जमुई / (चुन्ना कुमार दुबे) मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 14 दिसंबर को पटना से रिमोट के जरिए करीब 450 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले जमुई मेडिकल कॉलेज (जेएमसी) का शिलान्यास करेंगे। खैरा प्रखंड अंतर्गत बेला गांव में जेएमसी के लिए चिंहित भूखंड पर शिलान्यास के लिए वांछित तैयारी पूरी की जा रही है।
जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री जमुई जिला अंतर्गत खैरा प्रखंड के बेला गांव में स्थित भूखंड पर करीब 450 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले जमुई मेडिकल कॉलेज का पटना से रिमोट के जरिए शिलान्यास करेंगे। मेडिकल कालेज में प्रशासनिक ब्लॉक , एकेडमिक ब्लॉक , पांच सौ बेड का चिकित्सालय , पुस्तकालय , बहुउद्देश्यीय प्रशाल , जिम , छात्रावास , आवासीय भवन समेत खेल के मैदान का निर्माण शामिल है। उन्होंने मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए वांछित 20 एकड़ भूखंड को हस्तांतरित कर दिए जाने का जिक्र करते हुए कहा कि आवश्यकतानुसार और भूमि उपलब्ध कराया जा सकता है।
डीएम श्री सिंह ने शिलान्यास समारोह का आयोजन बेला गांव स्थित भूखंड पर किए जाने की जानकारी देते हुए कहा कि बिहार सरकार के मंत्री सुमित कुमार सिंह , सम्मानित विधायक एवं अन्य सम्बंधित स्वजन कार्यक्रम को गरिमा प्रदान करेंगे।
उधर कुणाल स्ट्रक्चर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के जीएम प्रोजेक्ट एस. के. राय ने कहा कि शिलान्यास समारोह को यादगार बनाने के लिए सभी जरूरी तैयारी युद्ध स्तर पर जारी है। उन्होंने 14 दिसंबर के पूर्व पंडाल , शिलालेख आदि का निर्माण कार्य पूरा कर लिए जाने की बात – बताते हुए कहा कि इसे भव्यता प्रदान किए जाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। डिजाइन एसोशिएट कुमार उज्ज्वल भी मौके पर उपस्थित थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *