मांगों को लेकर टाटा लांग प्रोडक्ट्स की आमडीह इकाई का अनिश्चितकालीन गेट जाम

0 Comments

गम्हरिया / वल्लभ स्टील जमीनदाता स्वावलंबी कल्याण सहयोग समिति की ओर से लंबित मांगों को लेकर सोमवार से आमडीह स्थित टाटा स्टील लांग प्रोडक्ट कंपनी की दूसरी यूनिट(वल्लभ स्टील कंपनी) गेट को अनिश्चितकालीन जाम करते हुए प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारे लगाए गए। कामगारों एवं जमींदाताओं ने कंपनी गेट के समक्ष धरना देते हुए न्याय मिलने तक आंदोलन जारी रखने का संकल्प लिया। समिति के सदस्य नील कमल महतो ने बताया कि 2010 में कंपनी बंद होने के बाद सभी बेरोजगार हो गए। इसमें 207 लोगों को नौकरी दी गयी थी, जबकि 140 जमींदाताओं को आश्वासन दिया गया था। बताया कि उनकी मांगों में 207 लोगों को 2010 से वेतन देने, सभी को नियोजित करने आदि शामिल है। अगर कंपनी प्रबंधन उनकी मांगें पूरी नहीं करती है तो उन्हें सभी रैयतदारों को उनकी जमीन को वापस करना होगा। बताया कि कंपनी की ओर से जमीनदाताओं के साथ वादा खिलाफी की गई है। इस अवसर पर विकास रंजन दास, मिहिर केवर्त, बाबू लाल प्रधान, संजय मंडल, नकुल सोरेन, उमेश प्रधान, गुरूपदो प्रधान, गणेश प्रधान समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *