सरायकेला / खरसावां प्रखंड अंतर्गत तेजस्विनी परियोजना से जुड़े सभी युवा उत्प्रेरकों को शनिवार को कौशल प्रशिक्षण हेतु चिन्हित सदस्य किशोरियों का डेटा बेस तैयार करने हेतु साइकोमेट्रिक मूल्यांकन से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया।
जानकारी देते हुए प्रखंड समन्वयक चंद्रमोहन हजाम ने बताया कि प्रखंड अंतर्गत दो प्रशिक्षण केंद्र बनाए गए थे जिसमें प्रखंड में बने कुल 11 तेजस्विनी केंद्रों के सभी युवा उत्प्रेरकों को साइकोमेट्रिक मूल्यांकन से संबंधित प्रशिक्षण बीआरआईयू सदस्य एवं क्लस्टर समन्वयकों द्वारा दिया गया।उन्होंने बताया कि तेजस्विनी परियोजना की महत्वपूर्ण सेवा सदस्यों किशोरियों को कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से रोजगार एवं स्वरोजगार के स्रोतों से जोड़ना।
इसी सेवा के उद्देश्य की पूर्ति के लिए प्रखंड अंतर्गत सभी तेजस्विनी क्लबों की सदस्य किशिरियों का साइकोमेट्रिक असेसमेंट टेस्ट (पैट) द्वारा चिन्हित किया जाना है इस हेतु सभी युवा उत्प्रेरकों को साइकोमेट्रिक असेसमेंट टेस्ट हेतु तेजस्विनी एप्लीकेशन में ट्रेनिंग दिया गया।मालूम हो कि झारखंड सरकार द्वारा विश्वबैंक के सहयोग से राज्य के महिला ,बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के तत्वाधान में क्रियान्वयन इकाई झारखंड महिला विकास समिति के द्वारा राज्य के 17 जिलों में तेजस्विनी परियोजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है उक्त परियोजना का उद्देश्य 14 से 24 आयु वर्ग की किशिरियों एवं युवतियों का तेजस्विन क्लब अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से सामाजिक आर्थिक सशक्तिकरण करना है।उपरोक्त के अलावे उक्त प्रशिक्षण सत्र में कोऑर्डिनेटर रति रंजन,ओमप्रकाश राम,दयमंती प्रधान,लक्ष्मी गुंदुआ,रंजू मंडल,शोभा डे,दिनेश कुम्भकार,बबलू हेम्ब्रम,हेमंत पुश्टि,पिंकी पुश्टि,रमेश महतो,सुमन मिंज समेत सभी युवा उत्प्रेरक उपस्थित रहे।