सरायकेला / खरसावां जिले के एसपी के निर्देश पर कांड्रा पुलिस ने थाना प्रभारी राजन कुमार के नेतृत्व में कांड्रा मोड़ टॉल प्लाजा के समीप मास्क एवं टू व्हीलर चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान दर्जनों टू व्हीलर पकड़े गए. इन वाहनों के चालक न तो हेलमेट पहने थे, ना ही ड्राइविंग लाइसेंस व गाड़ी के कागजात साथ में था. सभी वाहनों को थाने लाया गया और चालकों को मास्क पहनने और हेलमेट पहनने का सख्त निर्देश दिया गया. थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया, कि एसपी के निर्देश पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया.
इसके बाद कांड्रा मोड़ के पास से गुजरने वाले हर वाहनों को रोककर जांच की गयी. चालकों को मास्क लगाने का कड़ा निर्देश दिया और ऐसा नहीं करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई. कांड्रा थाना प्रभारी राजन कुमार ने कहा कि यह अभियान जारी रहेगा. उन्होंने लोगों से कहा कि कोई भी व्यक्ति बिना हेलमेट के बाइक ना चलाएं, इसे कानून की रक्षा के साथ- साथ अपनी भी सुरक्षा कवच के रूप में लें. थाना प्रभारी ने लोगों से आग्रह किया कि वे मास्क पहन कर ही घर से निकले. उन्होंने लोगों से कहा कि कोई भी व्यक्ति बिना हेलमेट के बाइक ना चलाएं, इसे कानून की रक्षा के साथ- साथ अपनी भी सुरक्षा कवच के रूप में लें. थाना प्रभारी ने लोगों से आग्रह किया कि वे मास्क पहन कर ही घर से निकले !