कांड्रा / में समय समय पर पूजा पाठ के लिए यहां के भक्त हमेशा किसी आयोजन को करते दिखते है और इधर हनुमान मंदिर युवक समिति कांड्रा बस्ती की और से मंदिर परिसर में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत गीता पाठ का आयोजन शुक्रवार 10 दिसंबर से से किया जा रहा है।
यह जानकारी कार्यक्रम के आयोजक महेंद्र नंदी, लाल बाबू महतो, विश्वनाथ रजक, वीरू घटवारी, ठेलु महतो, संजय महांती, श्यामा पंडित, गौतम गोराई ने दी। उन्होंने कहा कि कथा 10 दिसंबर से 16 दिसंबर तक साम 4 बजे से शाम 7 बजे तक हर दिन आयोजित होगी। कई महीनों से लोग कोविड के कारण बहुत परेशान थे और कोविड से भगवान दूर रखें यही कारण से 7 दिनों का श्रीमद भागवत गीता पाठ का आयोजन किया गया है इस कथा का वाचन वृंदावन से आए पुरोहित अनूपा नन्द महाराज करेंगे।