धनबाद / झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर एक निजी कार्यक्रम में आज धनबाद पहुंचे उनके साथ में झारखंड सरकार के मंत्री बादल पत्रलेख,बेरमो विधायक अनूप सिंह, आये थे इस अवसरपर धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बृजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में इन सभी नेताओं का बैंक मोड़ स्थित होटल इस्काई में फूल माला व बुके देकर स्वागत किया गया मीडिया को संबोधित करते हुए राजेश ठाकुर ने कहा कि हम एक निजी प्रोग्राम में आये हैं आज में कोई बियान नही दूँगा हा एक बात जरूर बोलूंगा झारखंड सरकार जनहित में अच्छा काम कर रही हैं अभी सरकार आप के दुवार एक प्रोग्राम चला रही जनता ज्यादा से ज्यादा इस का लाभ ले स्वागत करने वालो में जिला कार्यकारी अध्यक्ष रविन्द्र कुमार वर्मा, जिला उपाध्यक्ष योगेंद्र सिंह योगी, प्रभात सुरोलिया, समसेर आलम, भास्कर झा,आदि सामिल थे।