कांड्रा: रविवार को भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन काउंसिल सरायकेला- खरसावां जिला की बैठक कांड्रा स्थित गोपीनाथपुर गांव में हुई. इस दौरान भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन कॉउंसिल सरायकेला- खरसावां कमेटी का गठन किया गया. बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष मनोज लेयांगी ने कहा, कि मजदूरों के बीच काम करने का अवसर प्राप्त हुआ है. जो सुविधा राज्य और केंद्र सरकार द्वारा मजदूरों और उनके परिवार को मिलनी चाहिए जानकारी के अभाव में वह सुविधाएं उनको नहीं मिल पाता हैं.
इस संगठन के द्वारा मजदूरों के बीच जाकर उन्हें सारी सुविधा से अवगत करा कर उनको जोड़कर सारी सुविधा दिलाने का काम किया जाएगा. नई कार्यकारिणी में कार्यकारी अध्यक्ष राहुल पूर्ति और चंद्रनाथ महतो को बनाया गया, जबकि संगठन महामंत्री अमरेश गोस्वामी, सहसंगठन मंत्री सुग्रीव महतो, महामंत्री मधु सिंह सरदार और लाल सिंह सोय, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार मांझी, सचिव ईश्वर चंद्र भुई और आकाश महतो को बनाया गया है. वहीं उपाध्यक्ष की जिम्मेवारी सुजीत महतो, राजीव प्रमाणिक, संजय महतो, गांडवीर हेंब्रम, सुखराम सोय, रमेश महतो, समीर महतो को सौंपी गई, जबकि सह सचिव सव्यचारी महतो, अनिल सरदार, दिनेश महतो, बूंदीराम सोय, राकेश प्रमाणिक, विवेक महतो, अमित यादव, अमित केसरी, लक्ष्मीकांत डे, जोगेंद्र हेंब्रम, श्याम सुंदर महतो, गुरु चरण हेंब्रम और मंगल कुम्हार को बनाया गया है.