सुदूर पंचायत इटागढ़ में उमड़ी ग्रामीणों की भीड़, शिविर में आये 1628 मामले

अब महज घंटे भर में जरूरतमंदों की समस्या का होगा निष्पादन

गम्हरिया। राज्य के आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री चम्पई सोरेन ने कहा कि एक दिन नहीं, अब महज घंटे भर में जरूरतमंदों की समस्या का निष्पादन होगा। राज्य गठन के 20 साल बाद हेमंत सोरेन की सरकार ने यह अद्भुत सौगात यहां की जनता के बीच बरसायी है। जनता का दुख-दर्द को बांटने उनके घरों तक पहुंच रही सरकार ने एकसाथ योजनाओं की बौछार कर दी है। इटागढ़ पंचायत में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में महज 4 घंटे में करीब 180 ग्रामीणों के पेंशन की स्वीकृति पर खुशी जाहिर करते हुए मंत्री ने कहा कि राज्य में अन्य योजनाओं में भी ऐसी ही कार्य संस्कृति से तत्काल समस्या का समाधान होगा। मंत्री ने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के शुरू हुए महज कुछ दिन हुए हैं, किन्तु राज्य के आंकड़े ये सावित कर रहे हैं कि काफी लोगों को उनकी समस्याओं से निजात मिल गयी है।

शिविर को संबोधित करते मंत्री चम्पई सोरेन

सरकार हर कदम पर दे रही साथ

मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार हर कदम पर जरूरतमंदों के साथ है। कहा कि बच्चों की शिक्षा-दीक्षा की पूरी व्यवस्था कर राज्य में शिक्षा के स्तर को तेजी से उठाने का प्रयास कर रही है। वहीं राज्य की निजी क्षेत्र की कंपनियों में 75 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था कर युवाओं के नियोजन के लिए लगातार प्रयासरत है। कहा कि हर गरीबों को आशियाना एवं बुजुर्गों को पेंशन के साथ किसानों के खेतों में पानी के लिए कई योजनाएं एक साथ धरातल पर उतारी है।

शहीदों की याद करें कुर्बानी

मंत्री ने कहा कि नशा पान से मुक्ति सबसे जरूरी है। उन्होंने कहा कि नशा पान से युवाओं का रास्ता भटक जाता है। विकास के बजाय समाज एवं राज्य विनाश की ओर अग्रसर हो जाता है। कहा कि नशा पान से पहले युवाओं को अपने पूर्वजों की कुर्बानी को याद करना चाहिए, जिनकी बदौलत अपने राज्य का उदय हुआ। झारखंड आंदोलन में शहीद हुए लोग आज हमें इस राज्य जीने का अधिकार दिया है। उन्होंने कहा कि शिक्षित समाज से ही हम राज्य को सही दिशा में ले जा सकते हैं।
1628 मामले में 1 हजार का निष्पादन

शिविर में कुल 1628 मामले आए, जिसमें एक हजार मामले का निष्पादन किया गया। इसमें करीब दो हजार की संख्या में लोगों ने शिरकत किया। इसमें आपूर्ति के 232, सामाजिक सुरक्षा 180, मनरेगा 129, आवास 501, जेएसएलपीएस 31, स्वास्थ्य संबंधी 67, आवास एवं जाति प्रमाण पत्र 40, श्रम 40, राजस्व 14, पशुपालन के 108 के अलावा 180 लोगों को कोविड का वैक्सीन दिया गया। जबकि 57 लोगों की नेत्र जांच कर उचित सलाह दी गई । इस अवसर पर परिसंपत्ति का वितरण भी किया गया।

इस अवसर पर अपर समाहर्ता सुबोध कुमार, सीओ मनोज कुमार, बीडीओ मारुति मिंज, गुरु प्रसाद महतो, मिथुन कुंभकार, मोतीलाल प्रधान, मुखिया रविंदर सरदार, मानिक गोप, रतन प्रधान, निरंजन गोप, पंचायत सचिव रोजगार सेवक सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *