शहरपुरा प्राइमरी हेल्थ सेंटर पर आज नहीं मिलें डाक्टर, मरीज़ करते रहे प्रतीक्षा

सिन्दरी / बुधवार को ऑल इंडिया एफसीआई वीएसएस वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष सेवा सिंह धनबाद गए और धनबाद जाकर अपने पुराने साथी कुमार मधुरेंद्र जी के साथ मिलें, तथा दोनों जाकर सिविल सर्जन से सिन्दरी पीएससी प्राइमरी हेल्थ सेंटर के विषयों पर बात किया था। जिसके कारण सिविल सर्जन ने एक शेड्यूल बनाया जिसमें प्राइमरी हेल्थ सेंटर पर जो डॉक्टर बैठेंगे उनके बारे में जानकारी दी गई थी। शेड्यूल के अनुसार आज (गुरुवार) से डाक्टरों को उपलब्ध होना था पर ऐसा नहीं हुआ।

परन्तु लोगों को वाट्सएप और पेपर के माध्यम से जानकारी दी गई थी कि डाक्टर साहब प्रतिदिन सुबह 9 बजे से यहां बैठेंगे जिस वजह से शहरपुरा गुरुद्वारा के पास प्राइमरी हेल्थ सेंटर पर आज सुबह से ही धीरे धीरे भीड़ जुटती रही, लोग लगभग 2 बजे तक इंतजार करते रहें और फिर निराश हो कर बिना इलाज के ही उन्हें घर लौटना पड़ा।
उक्त जानकारी भाजपा ओबीसी मोर्चा सिन्दरी नगर के महामंत्री रमेश कुमार साव ने दी, साथ ही उन्होंने स्वास्थ विभाग से अनुरोध करते हुए कहा कि विभाग से अनुरोध है कि आम लोगों के लिए डाक्टर के बैठने को सुनिश्चित करें ताकि लोगों को सही इलाज मिल सके।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *