कांड्रा / राज्य सरकार के निर्देश पर पूरे राज्य के सभी पंचायतों में “आपके अधिकार- आपकी सरकार- आपके द्वार” कार्यक्रम चलाया जा रहा है. जहां जरूरतमंद लाभुकों की समस्याओं का ऑन द स्पॉट समाधान किया जा रहा है. सरायकेला-खरसावां जिले के भी सभी पंचायतों में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. बुधवार को गम्हरिया प्रखंड के डुमरा पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें भूमि उप समाहर्ता स्वयं मौजूद रहे.
इससे भूमि उप समाहर्ता ,प्रखंड प्रमुख अमृता टुडू, बीडीओ मारुति मिंज, सीओ मनोज कुमार, और डुमरा पंचायत की मुखिया पियो हांसदा कांड्रा पंचायत की मुखिया शंकरी सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया. कार्यक्रम में स्वागत आशा ज्योतिषका होम की अनिता पुराण सरिता उरांव संजती उरांव प्रतिमा उरांव भवानी उरांव सुषमा उरांव चम्पा सरदार मीरा उरांव एवं अन्य ने स्वागत गान से सभी अथितियों का स्वागत किया इस शिविर में सभी विभागों के स्टॉल लगाए गए, जिसमें जरूरतमंद लाभुकों की समस्याओं से संबंधित आवेदन प्राप्त करते हुए कई समस्याओं का ऑन द स्पॉट समाधान किया गया.
साथ ही सरकार की ओर से चलाए जा रहे योजनाओं की जानकारी भी मौजूद लोगों को दी गई और उन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ कैसे लिया जाए इस संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई. इसके अलावा डुमरा पंचायत के जरूरतमंद लाभुकों के बीच पेंशन का भी वितरण किया गया. साथ ही कृषि क्षेत्र में सुधार के लिए ऋण के लिए आवेदन लिया गया.
कार्यक्रम में समस्ययों के निदान एवं उचित परामर्श देने के लिए समाजसेवी सह कांग्रेस जिला प्रेस प्रवक्ता प्रकाश कुमार राजू भी एवं झामुमो के जिला उपाध्यक्ष राम हांसदा शिविर भी मौजूद थे कार्यक्रम को सफल बनाने में पंचायत समिति सदस्य भादो मांझी , माणिक मंडल, कृष्णा सरदार, राकेश महन्ती बंकिम टुडू मंगल सोरेन मंगल किस्कु संजय हांसदा कलीराम सोरेन अमित कुमार अश्विनी तांती अनिल सिंह पंकज सरदार सहित सभी विभाग के पदाधिकारी मौजूद रहे.