झारखण्ड / अपने परिवार से बिछड़ी 8 वर्षीय बालिका बेबी रानी को कांड्रा पुलिस ने बुधवार को परिजनों के हवाले कर दिया. मौके पर थाना प्रभारी राजन कुमार ने बच्ची और उसके पिता को कंबल और कपड़े भी दिए. बता दें कि 8 वर्षीय बालिका मंगलवार को भटकते हुए कांड्रा स्थित टोल प्लाजा के समीप पहुंची. उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं दिख रही थी. इसके बाद वहां उपस्थित लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची और उसे अपनी अभिरक्षा में ले लिया. साथ ही उसके परिजनों की तलाश भी पुलिस ने आरंभ कर दी. छानबीन में जानकारी मिली कि बच्ची ग्राम हमसादा पंचायत हारूडीह थाना चांडिल निवासी बलराम मांझी की पुत्री है. पुलिस ने तत्काल परिजनों को सूचना दी. जिसके बाद बुधवार को परिजन स्थानीय थाना पहुंचे. पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद बालिका को उनके हवाले कर दिया.