सिकंदरा और ई. अलीगंज प्रखंड के पांच ग्राम पंचायतों को किया गया टैग
पुअनि वीरेंद्र कुमार बने पहले थानाध्यक्ष
विधायक ने नव सृजित थाना का किया कार्यारंभ
उबाच : नक्सलियों की नकेल कसने में मिलेगी मदद
एसपी बोले : नागरिकों को मिलेगी पर्याप्त सुरक्षा
जमुई/ बिहार/ (संवाददाता चुन्ना कुमार दुबे) भगवान महावीर स्वामी की पावन धरा लछुआड़ में जिले के 17 वें नव सृजित थाना का कार्यारंभ किया गया।
स्थानीय विधायक प्रफुल्ल कुमार मांझी ने नया थाना का विधिवत कार्यारंभ किया। पुअनि वीरेंद्र कुमार को लछुआड़ थाना का पहला थानाध्यक्ष बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। विधायक ने नवपदस्थापित थानाध्यक्ष को बेहतर काम करने की शुभकामना दी।
विधायक श्री मांझी ने मौके पर कहा कि लछुआड़ में थाना खुलने से नक्सलियों के साथ अपराधियों की नकेल कसने में मदद मिलेगी। उन्होंन सरकार की रणनीति का खुलासा करते हुए कहा कि शासन को जनता के दरवाजे तक पहुंचाना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्