रिसोर्स शिक्षक और थेरेपिस्ट संघ के तत्वावधान में विगत 7 वर्षों से लंबित माँगो को लेकर तीन दिवसीय आंदोलन

पहले दिन मौन धरना, दूसरे दिन स्वच्छता अभियान, तीसरे दिन राहगीरों का जूता पॉलिश कर सरकार तक हक की आवाज पहुंचाएंगे: गिरिधारी महतो

धनबाद : झारखण्ड रिसोर्स शिक्षक और थेरेपिस्ट संघ के तत्वावधान में विगत 7 वर्षों से लंबित माँगो को लेकर तीन दिवसीय आंदोलन धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर मंगलवार से शुरू हो गया। आंदोलन के पहले दिन राज्य भर में दिव्यांग बच्चों का पुनर्वास कार्य मे लगे रिसोर्स शिक्षकों और थेरेपिस्टों ने हिस्सा लिया। पहले दिन आंदोलनकारियों द्वारा मौन धरना का आयोजन किया गया। धरना पर बैठे सभी लोगों के मुँह पर पट्टी तो किसी के कान या आँख पर पट्टी बांधकर संदेश दे रहे थे। राज्य सरकार उनकी न तो कुछ सुनती है और न ही कुछ बोलती है ।

सब के हाथों में तख्तियां थी जिस पर “दिव्यांगों को सम्मान चाहिए,हमें भी वेतनमान चाहिए” , “समावेशी शिक्षा सफल प्रयास,पेट है भूखी लव पर प्यास” , “मेहनत करते हैं हम पूरी, हमे चाहिए उचित मज़दूरी” , “दिव्यांग नियमित दरकार, हमे चाहिए पूरा अधिकार”, “दिल मे अब ईमान भरो,हमारा वेतनमान करो” जैसे नारे लिखे हुए थे ।
संघ के डॉ. मनोज सिंह ने कहा कि मानदेय में वृद्धि, पी एफ़ कटौती,चिकित्सा व समूह बीमा, ई एल की सुविधा, अनुकम्पा राशि और सेवा नियमितीकरण मांगों को लेकर संघ विगत 7 वर्षों से संघर्षरत है किन्तु सरकार माँगो को पूरी नही कर रही है।

जिस कारण बच्चों को कलम पकड़ना सिखाने वालों को आज आंदोलन की राह पकड़ना पड़ा है।
कार्यकारी अध्यक्ष अख़लाक़ अहमद ने कहा कि इसी परियोजना में कार्यरत अन्य कर्मियों का मानदेय तीन गुना तक बढ़ गया है जबकि समावेशी शिक्षा के रिसोर्स शिक्षक और थेरेपिस्ट का मानदेय यथावत रखना समझ से परे की बात है ।
संघ के अध्यक्ष गिरिधारी महतो ने कहा कि तीन दिवसीय आंदोलन में पहले दिन मौन धरना, दूसरे दिन शिक्षा विभाग के कार्यालय के बाहर स्वच्छता अभियान, तीसरा और आखिरी दिन राहगीरों का जूता पॉलिश कर सरकार तक अपनी हक की आवाज पहुंचाने की कोशिश करेंगे।
बोकारो के फ़िज़ियोथेरेपिस्ट डॉ सचिन कुमार ने कहा कि यदि हमारी मांगें पूरी नही होती है तो हमलोग राँची में अनिश्चित काल के लिए धरना पर बैठेंगे ।

धरना कार्यक्रम में बोकारो से अमरेश कुमार, डॉ. सचिन कुमार, गिरिडीह से वसंत कुमार,धनबाद से डॉ मनोज सिंह, अखलाक अहमद, पूनम सिन्हा, डॉ. सचिन कुमार, भागवत प्रसाद, फहीमुद्दीन अंसारी,रौशन कुमारी,रूप चक्रवर्ती, किरण देवी, ज्योति कुमारी, रीना कुमारी, वीणा कुमारी, देवेन महतो, रविंद्र कुमार, अक्षय कुमार, डॉ गयस सरवर, डॉ. मुस्तफा अंसारी सहित पूरे राज्य के रिसोर्स शिक्षक और थेरेपिस्ट उपस्थित थे ।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *