कतरास: धनबाद-गोमो मुख्य रेल मार्ग एवं धनबाद-चंद्रपुरा रेल खंड में कोरोना काल से बंद ट्रेन को पुन: चालू करने, विभिन्न ट्रेनों के ठहराव को लेकर टुंडी विधायक सह सचेतक (सत्तारूढ़ दल) मथुरा प्रसाद महतो धनबाद रेल डीआरएम आशीष बंसल से मिलकर तीन ज्ञापन सौंपे. श्री महतो ने रेल डीआरएम से कहा कि यात्रियों को यात्रा करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसमें प्रथम पत्र में हटिया बद्धमान पैसेंजर, बैजनाथ धाम-रांची इंटरसिटी, सिंदरी पैसेंजर गोमो तक करने की अनुशंसा की है।
दूसरा ज्ञापन में गोमो ओवरब्रिज से सिकलाईन तक पथ निर्माण, नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो स्टेशन से पुरानी बाजार तक पथ निर्माण गोमो स्टेशन कॉलोनी में पथ निर्माण करने को कहा. जबकि तीसरे ज्ञाप में धनबाद-चंद्रपुरा रेल खंड के यात्रियों की परेशानी को रखा। उन्होंने बताया कि धनबाद कोयलाल के लोगों को रांची मुख्यालय जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए धनबाद रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन चालू करने, पाटलिपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन को कतरासगढ होकर चलाने, वनांचल एक्सप्रेस ट्रेन को डीसी लाईन में चलाने, डाउन एल्लेपी ट्रेन को कतरासगढ स्टेशन पर ठहराव करने, डीसी ट्रेन पुन: चालू करने, दो नंबर प्लेट फार्म के ओवर ब्रिज, समुचित लाईट की व्यवस्था करने, लिलौरी मंदिर गोशाला नया रेल पुल निर्माण के लिए अनुमति देने, कतरासगढ स्टेशन होकर गुजरने वाली सभी ट्रेनों का ठहराव कतरासगढ स्टेशन पर करने, निचितपुर और मतारी स्टेशन का सौंदर्यीकरण करने संबंधी बातें कही. मौके पर झामुमो के जिला सचिव पवन महतो, बसंत महतो, जगदीश चौधरी, बलराम महतो, मुखिया जयंती देशी, मंटु चौहान, संतोष रवानी, संतोष साव, सरवर आलम, परवेज इकबाल आदि मौजूद थे।