ट्रक ने 15 वर्षीय छात्रा का पांव कुचला, विरोध में दो घंटे सड़क जाम

गम्हरिया। आदित्यपुर थाना क्षेत्र के सतबहिनी में सोमवार को पूर्वान्ह 10 बजे एक ट्रक ने 15 वर्षीय छात्रा के दाया पैर को कुचल डाला। यह घटना सपड़ा-गम्हरिया मुख्य मार्ग के सतबहिनी सटे सिनेमा हॉल के पीछे घटित हुई। इस घटना में बच्ची के दाया पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। घटना के बाद अपने लोगों ने सड़क जाम कर दिया। घटना के बाद भाग रहे ट्रक चालक को गुस्साए लोगों ने पकड लिया। पुलिस के घटना स्थल पर पहुंचने पर उसे सुपुर्द कर दिया। ट्रक को मालिक को बुलाने की बात पर ग्रामीण अडिग रहे। घटना की सूचना मिलते ही आदित्यपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची को इलाज के लिए एमजीएम भेज कर स्थानीय लोगों को समझा-बुझाकर करीब 1 घंटे बाद ट्रक को अपने कब्जे में लेकर मार्ग को सुचारू कराया। घायल छात्रा का नाम सुनीता गोप, पिता स्व. नारायण गोप है। वह तेतुलडांगा गांव की है। गांव से साइकिल से बाजार आ रही थी। इस दौरान सिनेमा हॉल के समीप सड़क पार करने के क्रम में अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आ गयी। जेआरडीसीएल कि एम्बुलेंस से एमजीएम में भर्ती कराया गया है।

”घायल बच्ची के परिजनों की ओर से आवेदन मिलने पर ट्रक चालक पर मामला दर्ज किया जाएगा। ट्रक के मालिक का पता चल गया है। घायल बच्ची का इलाज किया जा रहा है।” आलोक दूबे, थाना प्रभारी, आदित्यपुर।

मंत्री चम्पई सोरेन के निर्देश पर सुनीता को टीएमएच में कराया भर्ती
गम्हरिया।
सपड़ा-गम्हरिया मार्ग पर ट्रक की चपेट में आकर अपनी दाया पैर गंवा चुकी छात्रा सुनीता गोप का बेहतर इलाज का निर्देश मंत्री चम्पई सोरेन ने दिया है। झामुमो आदित्यपुर नगर कमेटी के अध्यक्ष दीपक मंडल ने मंत्री के निर्देश पर सुनीता को एमजीएम से हटाकर टीएमएच में भर्ती कराया है। मंडल ने बताया कि ट्रक की चपेट में आने से तेतुलडांगा की सुनीता गोप का दाया पांव बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिलते ही मंत्री चम्पई सोरेन ने बेहतर इलाज का निर्देश दिया। मंत्री ने टीएमएच के चिकित्सकों से बात कर सुनीता का पांव ठीक करने की गुजारिश भी की है। इसमें आने वाले खर्च भी मंत्री स्वंय वहन करेंगे। मंडल ने बताया कि सोमवार की रात उसके पैर का ऑपरेशन होने की संभावना है।

वाहन मालिक से नहीं मिला इलाज का खर्च

इस बीच पुलिस के आश्वासन के बाद रोड जाम हटाने में प्रमुख भूमिका निभाने वाले दीपक मंडल के प्रयास के बाद भी वाहन मालिक एवं ट्रांसपोर्टर की ओर से घायल बच्ची का इलाज का खर्च नहीं दिए जाने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। उन्होंने बताया कि आदित्यपुर थाना प्रभारी को इस मामले में कार्रवाई का अनुरोध किया गया है। इसकी सूचना मंत्री को भी दी गयी है।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *