छत्तीसगढ़ / कबीरधाम जिले में कानून व्यवस्था को लेकर अब तक विपक्ष ही सरकार पर सवाल उठाती थी। लेकिन अब नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा सहित कांग्रेस पार्षदों ने भी कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाना शुरू कर दी है कवर्धा नगर पालिका अध्यक्ष सहित कांग्रेस के तमाम पार्षद सोमवार को शहर में रैली निकालकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे जहां एसपी से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन भी सौंपा है।
बतादे की बीते कुछ दिनों से कवर्धा शहर में हो रहे अपराधिक गतिविधियों के कारण लोगों में आक्रोश उत्पन्न हो रहे है। वही जिले में लगातार हो रहे चाकूबाजी, मारपीट झूमा झटकी, चोरी, नशाखोरी जैसे अन्य कई अपराध हो रहे है। साथ ही आम जगहों पर शराब पीना, छोटे-छोटे बच्चों में नशा खोरी बढ़ते जा रहे है। इस तरह के अपराधों के कारण सोशल मिडिया में कवर्धा शहर की छवि धूमिल हो रही है। इन अपराधो पर अंकुश लगाने विभाग हर संभव प्रयास किया जा रहा है। फिर भी अपराधों की संख्या में बढ़ोत्तरी होते जा रही है।
जिसके चलते पूरे शहर में सघन जांच कर अपराधियों का जुलुस निकालकर शहर में घुमाया जाने के साथ ही नशाखोरी, जुआ आदि पर कार्यवाही के साथ-साथ जनजागरण एवं अन्य गतिविधियों को बढ़ाया जाना अत्यंत आवश्यक है। वही नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा ने पुलिश विभाग से अनुरोध करते हुए कहा है कि शहर की अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाते हुए दिन व रात्रि में गस्त बढ़ाते हुए अपराध पर अंकुश लगाने व अपराधियों पर कठोर से कठोर कार्यवाही किये जाने के साथ ही शहर में सघन जांच की जाए।