कल्याणकारी योजनाओं का लाभ घर-घर पहुंचाने का सरकार का अनूठा प्रयास दुग्धा में 66 लाभुकों को ऑन द स्पॉट मिला पेंशन का लाभ

गम्हरिया। दुग्धा पंचायत में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में ऑन द स्पॉट 66 लाभुकों को पेंशन योजना का लाभ प्रदान किया गया। जबकि 6 लाभुकों को समुचित कागजात जमा करने का निर्देश दिया गया है। इस दौरान सर्वाधिक 883 आवेदनों में 745 का त्वरित निष्पादन कर ग्रामीणों की समस्या का निदान किया गया। दुग्धा पंचायत सचिवालय में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मंत्री चम्पई सोरेन ने कहा कि सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी अब सीधे ग्रामीणों तक पहुंच रही है। लाभुकों को अपने घर में बैठे ऑन द स्पॉट पेंशन, राशन, आवास, मनरेगा, पशुधन योजना से लेकर सभी योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है। कहा कि राज्य में यह अनूठा प्रयास है। इस कार्यक्रम से प्रतिदिन हजारों जरूरतमंदों की समस्याओं का निदान हो रहा है। कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सरकारी कार्यालयों की लंबित कार्य संस्कृति को दुरुस्त करने एवं आम लोगों की समस्या को तुरंत निष्पादित कर सरकार की सोच को जनता तक पहुंचाना है।

डीसी अरवा राजकमल ने कहा कि सरकार के साथ आम नागरिकों के जुड़ने का यह एक सशक्त माध्यम है। इस कार्यक्रम से अब ग्रामीणों को ऑन द स्पॉट सीधे

लाभ मिल रहा है। इस कार्यक्रम से कई सरकारी कार्यालयों में बिचौलिये एवं भ्रष्टाचार से मुक्ति मिल गयी है। कहा कि जिले में सोमवार तक करीब 72 पंचायतों में यह कार्यक्रम आयोजित कर 20 हजार से अधिक लोगों की समस्या को ऑन द स्पॉट दूर किया जा चुका है। इस कार्यक्रम में पहुंचने वाले ग्रामीणों से उनकी समस्याओं की सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया है। ताकि एक नहीं, उनकी सभी समस्याओं को दूर किया जा सके।

शिविर में लगे स्टाल से उठाया लाभ

शिविर में शिक्षा पर विशेष फोकस किया गया। बताया गया कि विद्यालयों की व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा रहा है जिससे बच्चों को बेहतर शिक्षा से जोड़ा जा सके। मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना एवं जेएसएलपीएस की कल्याणकारी योजना से महिलाओं को जोड़ने की जानकारी दी गयी। ग्रामीणों को मनरेगा, दीदी बाड़ी योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, पशुधन विकास योजना आदि योजनाओं की जानकारी देकर लाभ उठाने की अपील की गई।

ये थे उपस्थित
इस अवसर पर डीसी अरवा राज कमल, एसपी शिव प्रकाश, एसडीओ राम कृष्ण कुमार, सीओ मनोज कुमार, बीडीओ मारुति मिंज, जेएसएस दयानंद प्रसाद, मुखिया मालती हांसदा, झामुमो केंद्रीय सचिव रंजीत प्रधान, पूर्व प्रमुख रामदास टुडु, गोपाल महतो, गोरा बर्मन, छायाकांत गोराई, मोहन बास्के, मिठुन कर्मकार, बीटी दास समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

अब सरकारी लाभ से कोई नहीं रहेंगे वंचित

राजनगर प्रखंड के गम्हरिया पंचायत भवन में सोमवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री चम्पई सोरेन, एडीसी सुबोध कुमार, सीओ धनंजय प्रखंड प्रमुख बिशु हेम्ब्रम, मुखिया सिनगो सोरेन ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में कुल 427 आवेदनों में 275 आवेदन पर ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया। इस दौरान परिसम्पत्तियों का भी वितरण किया गया। इस अवसर पर मंत्री सोरेन ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार ने सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम के माध्यम से प्रत्येक वर्ग के लाभुक को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि अब हर योग्य लाभुकों को पेंशन योजना से आच्छादित किया जाएगा । पहले निर्धारित कोटा के कारण पेंशन से लोग वंचित रह जाते थे।अब निर्धारित कोटा को हटा दिया गया है।

निजी क्षेत्रों में 75 प्रतिशत मिलेगी नौकरी

उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षा के क्षेत्र मे भी बेहतर काम कर रही है। अब निजी स्कूल के बराबर सरकारी स्कूलों में पढ़ाई होगी ताकि सभी बच्चे अच्छी शिक्षा ग्रहण कर आईएएस, आईपीएस ऑफिसर बन सके। बीटेक अथवा अन्य शिक्षा ग्रहण करने के बाद नौकरी नही मिली है, उन्हें भी नौकरी मिलेगी। सरकार ने तय किया है कि सभी निजी कम्पनियों मे 75 प्रतिशत स्थानीय को नौकरी मिलेगा। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार ने यह भी फैसला लिया है कि सभी हाड़िया बेचने वाली महिलाओं को रोजगार से जोड़ा जाएगा। एडीसी सुबोध कुमार ने कहा कि आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को लाभान्वित हो रहे हैं। इसमें विभिन्न विभाग के स्टॉल लगाये गए हैं। स्टॉल में आवेदन जमा करते ही त्वरित कार्रवाई की जा रही है।
मौके पर एडीसी सुबोध कुमार, बीडीओ डांगुर कोड़ाह, सीओ धनंजय कुमार, बीपीओ मनोज तियु, प्रखंड समन्वयक सावन सोय समेत प्रखंड, अंचल एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मी उपस्थित थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *