लोयाबाद/ युवा फोर्स के बैनर तले रविवार की शाम को शिवनाथ साव,उमेश पासवान,विजय सिंह,के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में लोग शामिल हो कर जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों द्वारा राशन में कटौती तथा राशन वितरण नही करने के विरोध में पद यात्रा निकला गया।पद यात्रा लोयाबाद हटिया बाजार से निकालकर पद यात्रा में शामिल उपभोगताओं और कार्डधारियों समेत उनके परिवार के लोगो ने नियमित रूप से राशन देने की मांग को लेकर नारेबाजी करते हुए लोयाबाद मोड़ स्थित राजू यादव चौक तक पहुँची।जहां सभी कार्डधरियो ने नियमित राशन देने की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी किये।इस दौरान शिवनाथ साव ने कहा कि जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों द्वारा समय पर हम लोग को राशन नहीं मिलता हैं। साथी राशन में भी कटौती की जाती है।जिसके विरोध में आज हम लोग पद यात्रा निकाले हैं। और यह मांग करते हैं कि सभी कार्ड धारियों के पास उच्य ऑफिसर का नंबर हो जो अपना राशन आया कि नहीं उक्त नंबर से पूछकर पता कर सके।वही उमेश पासवान ने कहा कि राज्य सरकार अभी नगर निगम का चुनाव को स्थगित कर के रखा है।जिसके कारण और मनमानी होती है।और राज्य सरकार से यह मांग करते हैं कि नगर निगम का चुनाव जल्द से जल्द हो।इस पद यात्रा मे महेश पासवान,दीपक शर्मा,बिकी नोनिया,सुभाम गोप,अरुण कुमार, रंजीत कुमार,दर्जनों लोग मौजूद थे।