निरसा/ विधानसभा के एगारकुंड प्रखंड कार्यालय के समीप झारखंड सरकार के जनविरोधी नीति एवं पंचायत चुनाव में देरी व अन्य मांगों को लेकर भाजपा द्वारा एक दिवसीय धरना दिया गया। धरना को संबोधित करते हुए एगारकुंड प्रखंड के भाजपा अध्यक्ष रंजीत मोदी ने बताया कि यह सरकार पूरी तरह से विफल सरकार है सरकार के 2 वर्ष पूरे हो गए लेकिन अब तक किए गए वादों को पूरा नहीं कर पाई।बेरोजगारों को रोजगार नहीं दिया। उन्होंने कहा सरकार ₹2500 क्विंटल धान खरीदना सुनिश्चित करे।बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता दे। किसानों के धान का बकाया भुगतान हो। किसानों का ऋण माफ हो। जैसे कई अन्य मुद्दों को लेकर एगारकुंड अंचलाधिकारी अमृता कुमारी को 16 सूत्री मांग पत्र सौंपा।इस धरना का अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष रंजीत मोदी ने किया धरना के प्रभारी डब्लू बाउरी नगर परिषद अध्यक्ष एवं धरना में मुख्य रूप से अनिल यादव जिला मंत्री, जयशंकर सिंह अध्यक्ष मैथन मंडल, बापी सेनगुप्ता अध्यक्ष चिरकुंडा मंडल , राजेश कुमार, मनोज राम मीडिया प्रभारी, युवा मोर्चा अध्यक्ष शशिकांत शर्मा, दुर्गा देवी, संजय ठाकुर, रंजीत पासवान, सुलेखा प्रजापति, सुरेंदर मुंडा, सत्येंद्र पासवान, मंगल बाउरी अंजली देवी, हरि कुमार, कमला देवी, उमा देवी, सुमन देवी, आरती देवी, रीना देवी, उमेश चौहान, सोमेंन सिंह, छोटन पासवान, अल्पसंख्याक मोर्चा ग्रामीण जिला महामन्त्री अफजल खान, रणविजय यादव, उमाशंकर सिंह, बंटी अग्रवाल, गौरी शंकर राम, सत्यम चौबे वूलन बाउरी एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।