झारखंड सरकार के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख का कांग्रेस प्रवक्ता प्रकाश कुमार राजू ने कांड्रा बाजार में किया भव्य स्वागत

कांड्रा/ झारखंड सरकार के मंत्री बादल पत्रलेख चाईबासा में बैठक कर वापस लौटने के क्रम में कांड्रा में जिला कांग्रेस कमेटी के प्रेस प्रवक्ता सचिन टक्के प्रधान महासचिव प्रकाश कुमार राजू ने शाल ओढ़ाकर एवं माला पहनाकर स्वागत किया एवं ज्ञापन देकर उनका ध्यान कांड्रा बाजार की समस्याओं पर ध्यान आकृष्ट कराया ज्ञापन मैं प्रकाश राजू ने कांड्रा बाजार मैं बने तमाम शैडो के जीर्णोद्धार बाजार का सुंदरीकरण पूरे बाजार में पेवर ब्लॉक बिछाने बाजार में एक किसान भवन कांड्रा बाजार में मछली विक्रेता मांस विक्रेता चूड़ी विक्रेता सर्फ साबुन विक्रेता कपड़ा विक्रेता मसाला विक्रेता बीज और खाद विक्रेता सभी के लिए अलग-अलग सेट बनाने के लिए मांग पत्र सौंपा मंत्री ने आश्वासन दिया कि जल्द ही जल्द इस पर सकारात्मक पहल करते हुए कृषि विभाग कांड्रा बाजार को एक मॉडल बाजार के तौर पर स्थापित करने का काम करेगी श्री पत्र लेख ने कहा है की कांड्रा बाजार कि जो जन समस्या है वह जल्द से जल्द समाप्त करने की पहल की जाएगी इसके साथ कांड्रा मुख्य मार्ग से स्टेशन तक की सड़क का निर्माण जिला के किसी भी मदद से करने हेतु उपायुक्त व आदेश दिया जाएगा आज कृषि के क्षेत्र में युवाओं के बढ़ते रुझान को उन्होंने आने वाले दिनों के लिए कृषि के क्षेत्र में उज्जवल भविष्य के लिए एक सही कदम बताया उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत अभी अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति ओबीसी एवं अल्पसंख्यक वर्ग के लिए 50000 से लेकर 25 लाख तक का लोन की व्यवस्था झारखंड सरकार कर रही है आप सभी से आग्रह होगा कि इस योजना का लाभ आप कृषि के क्षेत्र में या अपने जीवन को सुदृढ़ करने के लिए अपने परिवार के लिए और अपने समाज के लिए अपने आप को स्थापित करने का एक पहल झारखंड सरकार ने की है जिसके तहत आप रोजगार सृजन का काम करेंगे झारखंड सरकार अपने झारखंड वासियों के लिए या एक सुनहरा अवसर प्रदान किया है इसको आप जल्द से जल्द समझते हुए इसका लाभ उठाने का काम करेंगे कांड्रा की जनता का उन्होंने बहुत धन्यवाद दिया उनके पार्टी के कार्यकर्ताओं का धन्यवाद दिया और श्री बादल पत्रलेख ने कहा कि मैं जल्द से जल्द कांड्रा में आकर यहाँ की जन समस्याओं को देखने का काम करूंगा ताकि आप समस्याओं से मुक्त हो सके श्री पत्रलेख ने कहा कि उद्यान विभाग से हम लोगों ने अभी बहुत सारे योजनाओं का लाभ लेने हेतु आवेदन आमंत्रित किया है जल्द से जल्द उन कृषक को को एक हाउस प्याज संग्रहण केंद्र पपीते की खेती ड्रैगन फ्रूट की खेती स्ट्रॉबेरी की खेती केले की खेती साग सब्जी की खेती फल फूल की खेती आम की खेती के लिए आवेदन मांगा गया था जल्द से जल्द उन कृषि को को चयन कर उनका लाभ उन्हें दिया जाएगा कृषक भाई आप सभी से आग्रह है कि आप एक कलस्टर सब्जी का उत्पादन करें ताकि प्रिजर्वेशन हेतु आपको यूनिट दिया जाए और सब्जी को बर्बाद होने से 100% बचाया जा सके सभी कृषक समाज के लिए अन्नदाता है आप अपने मेहनत से अपने पसीने से 2 जून की रोटी आम जनता को मिलती है और हम लोग चाहेंगे कि किसान मेहनत जो करें उनको उनके मेहनत का सही मूल्य मिल सके श्रीप्रकाश राजू ने मंत्री से आग्रह किया कि जल्द से जल्द इस क्षेत्र में कार्यक्रम देकर यहां की तमाम कृषि संबंधित समस्याओं का निदान करने का कार्य करें ताकि कृषक अपने खेतों को सिंचित कर यहां जैविक खेती पर विशेष ध्यान देकर जन सहभागिता के लिए सभी कृषक को एकजुट कर कृषि को आगे बढ़ाने का काम करेंगे

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *