अमित केशरी ने की पहल,चंदन महतो का हुआ सफल ऑपरेशन

सरायकेला / खरसावां प्रखंड अंतर्गत उदालखाम गांव के चंदन महतो का परिवार आर्थिक तंगी के कारण दुर्घटना में टूटे अपने हाथ की हड्डी का आपरेशन करने में असमर्थ था। मालूम हो कि चंदन महतो उर्फ हबलू महतो का विगत दिनों एक मोटरसाइकिल दुर्घटना में बाएं हाथ की हड्डी टूट गई थी ।उन्हें ऑपरेशन की जरूरत थी ।डॉक्टर ने आपरेशन का खर्चा ₹60000 बताया जो कि श्री महतो के द्वारा वहन करना काफी मुश्किल था।मामले को संज्ञान में लेकर जनकल्याण के प्रति समर्पित अमित केशरी (सांसद प्रतिनिधि ,स्वास्थ्य विभाग) ने उक्त परिवार से मिलकर सम्पूर्ण जानकारी ली एवं अपने तरीके से ससम्भव मदद का भरोसा भुक्तभोगी चंदन महतो को दिया।श्री केशरी द्वारा उक्त दुर्घटना संबंधी सम्पूर्ण जानकारी से क्षेत्र के जनप्रिय सांसद सह केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को कराया ।उक्त परिवार के पास न तो राशन कार्ड उपलब्ध था न ही आयुष्मान कार्ड।माननीय मंत्री अर्जुन मुंडा से प्राप्त मार्गदर्शन का अनुपालन करते हुए श्री केशरी ने तत्काल ही डीएसओ मैडम से आग्रह कर चंदन महतो का ग्रीन राशन कार्ड एवं मेडिकल ग्राउंड में पीएच राशन कार्ड बनवाया ।तत्पश्चात पीएच राशन कार्ड के माध्यम से आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत कार्ड बनाकर चंदन महतो का सफल ऑपरेशन आदित्यपुर स्थित शिवा नरसिंग होम में करवाया ।वर्तमान में चंदन महतो को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है ।आर्थिक तंगी से जूझ रहे चंदन महतो एवं उनका पूरा परिवार इस विपरीत परिस्थिति में सांसद प्रतिनिधि अमित केशरी के सार्थक पहल एवं क्षेत्र के जनप्रिय सांसद अर्जुन मुंडा के सहृदय सहयोग के लिये साधुवाद देते हुए आभार प्रकट किया है।उपरोक्त सम्पूर्ण जानकारी अमित केशरी ने दी है।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *