कांड्रा हाई स्कूल मध्यबस्ति मंदिर प्रागण में स्व. साधुचरण महतो को दी गई श्रद्धांजलि

कांड्रा/ हाई स्कुल मध्यबस्ति मंदिर प्रागण में दिवंगत भाजपा नेता सह ईचागढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक स्वर्गीय साधुचरण महतो की याद में कांड्रा भाजपा परिवार की और से भाजपा नेता कामदेव महतो के नेतृत्व में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में नेताओं ने स्वर्गीय साधु महतो के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. श्रद्धांजलि सभा में भाजपा नेता रमेश हांसदा ने कहा कि आज साधु चरण महतो को श्रद्धांजलि देते हुए बहुत अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि हमारे पूर्व विधायक क्षेत्र की जनता को अपने सर आंखों पर उठाकर रखते थे उनकी तमाम समस्याओं को लेकर वह बहुत निडरता से प्रखर वाणी के साथ उनकी बातों को समय-समय पर उच्च अधिकारी के पास उठाया करते थे आज हमें याद है कि जब इचागढ़ विधान सभा क्षेत्र की जनता साधु चरण महतो जी के नेतृत्व में अपने ही भाजपा सरकार के विरोध में उन्होंने चांडिल डैम के विस्थापितों के लिए लड़ाई लड़ने का काम किया आज उनकी कमी इचागढ़ ही नहीं बल्कि पूरी विधानसभा की जनता को हो रही है पार्टी ने एक जुझारू निडर और प्रखर लीडर को खोया है जिसकी भरपाई आने वाले दिनों में कतई संभव नहीं दिख रही है आज वह हमारे बीच नहीं है लेकिन उनकी नीति सिद्धांत और सकारात्मक रवैया को एक साधारण कार्यकर्ता भी अपने जीवन में अमल कर राजनीतिक में आगे बढ़ सकता है एक कार्यकर्ता भी विधायक और सांसद बन सकता है यह भाजपा की देन है । कार्यक्रम के अंत में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि सभा का समापन हुआ । मोके पे मुख्यरूप से आकाश चंद्रा,अजय चंद्रा,सचिन साव, जय चंद्र महतो, सोमेश्वर महतो, सुमित पांडे दुर्गा दास, रामजी प्रसाद, बेबी प्रसाद,मीणा देवी उपस्थित रहे ।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *