धनबाद। झरिया/ असलम अंसारी/ समाजिक क्रांति के अग्रदूत राष्ट्रपिता ज्योतिबा राव फुले का परिनिर्वाण दिवस पर गणतंत्र समूह द्वारा ड़िगवाडिह 10 न0 मे मा0 शिवकुमार बौद्ध( दुसाध) की अध्यक्षता मे संपन्न हुआ जिसमे समूह के संयोजक प्रेम बच्चन ने ज्योतिवा राब के जीवन संघर्षो पर चर्चा करते हुये बताया कि मान्यवर ने न सिर्फ छुआ छुत बल्कि सति प्रथा सहित महिला शिक्षा पर ऐतिहासिक योगदांन जिसमे आता सावित्री के संघर्षो से अनेको शिक्षा केन्द्रो की स्थापना से नारी शिक्षा का संवैधानिक अधिकार मिला इस अवसर पर 6 दिसम्बर को ड़िगवाडिह गाँधी मैदान कांटा घर मे संविधान निर्माता बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर जयंति मे शामिल होने का अहवान किया इस अवसर पर कैलाश रजक, विजय साव, शाने रहमत,जयराम पासवान,रंजीत यादब हरेराम पण्डित, बसुकिनाथ, सन्नी, सहित अन्य साथियो ने पुष्प चढा कर श्रद्धांजलि दिया ।