बाघमारा / प्रखंड के नगरीकला उत्तर पंचायत में आयोजित आपका अधिकार अपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान बतौर मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे माननीय पूर्व मंत्री विधायक (सचेतक सत्तारूढ़ दल )श्री मथुरा प्रसाद महतो जी तथा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किए।
आयोजन के दौरान माननीय विधायक जी ने ग्रामीणों के बीच सरकार के द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं से अवगत कराएं तत्पश्चात लाभुकों के बीच केसीसी लोन/ पीएम आवास
/मनरेगा कार्ड /कंबल वितरण आदि का वितरण किए।
कार्यक्रम के दौरान झामुमो जिला सचिव पवन महतो ,प्रखंड विकास पदाधिकारी ,प्रखंड अंचला अधिकारी, पंचायत के मुखिया,बसंत महतो, मुकेश महतो,जगदीश महतो,परशुराम रवानी,तुलसी महतो,रोशन महतो,रविंद्र महतो,शंकर सिंह, सम्मानित ग्रामीण सहित कई पदाधिकारी गण उपस्थित थे ।